CM योगी ने किया डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन, आज से शुरू होगी G 20 Summit की बैठक  

CM योगी ने किया डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन, आज से शुरू होगी G 20 Summit की बैठक  

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ देर पहले डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजधानी के एक होटल में लगी प्रदर्शनी में आधार, मेक माय इंडिया, दूरसंचार विभाग समेत कई स्टाल को सीएम योगी ने देखा। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। आज सीएम योगी जी-20 समिट की बैठक का शुभारम्भ करेंगे। इस बैठक में जी-20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। ये बैठक तीन दिन तक चलेगी,जिसमें डिजिटल करेंसी, डिजिटल पेमेंट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। 

गौरतलब है कि भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इन देशों का विश्व की अर्थव्यवस्था में तकरीबन 70 फीसदी की हिस्सेदारी है। यूपी के चार शहरों आगरा, लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद में जी-20 समिट की बैठक आयोजित की जायेगी। जी-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गयी है।       

ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत कई जिलों में चल रही हैं तेज हवाएं, सुबह-शाम बढ़ी ठंड