गोवा में प्राचीन सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा: मोदी, शाह

गोवा में प्राचीन सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा: मोदी, शाह

पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार पर गोवा सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि यह मंदिर युवाओं को आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा और इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में भाजपा को मदद पहुंचाने को खेल खेल रही है टीएमसी: अजय कुमार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी से 35 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा जिले के नार्वे गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा तीन शताब्दी पहले बनवाए गए मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को इसका उद्घाटन किया। गोवा सरकार के पुरालेख एवं पुरातत्व विभाग ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बिचोलिम के नार्वे में स्थित पुनर्निर्मित श्री सप्तकोटेश्वर देवस्थान हमारे युवाओं को हमारी आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा। इससे गोवा में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।’’ केंद्रीय मंत्री शाह ने भी जीर्णोद्धार के बाद ऐतिहासिक मंदिर को फिर से खोलने पर गोवा सरकार को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कई आक्रमणकारियों के हमलों के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था। एक बड़े तीर्थ स्थान के रूप में यह भारत भर से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।’’

प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में सावंत ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस अमृतकाल में आपके लगातार सहयोग से गोवा सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।’’

ये भी पढ़ें - VIDEO : लो सफर शुरू हो गया... सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, दिल्ली टू मुंबई...12 घंटे

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था
योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, देश के Top Destination में शामिल हुए UP के तीन जिले 
कानपुर देहात में जेएसए बनाने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग: दमकल ने पाया काबू, SP ने चूक की जांच करने के दिए निर्देश
'महिलाओं के खातों में नहीं आएंगे 2500 रुपए', पीएम मोदी की गारंटी निकली जुमला : आप