काशीपुरः दो शराब तस्करों को दबोचा 

काशीपुरः दो शराब तस्करों को दबोचा 

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब तस्करों को दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने 92 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।  

कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान हरिनगर महतावन जाने वाले तिराहे से पहले पुलिया के पास से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 60 पाउच करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम हरिनगर कुंडेश्वरी निवासी कृष्णा बताया। उधर, आईटीआई पुलिस ने भी श्यामपुरम पुलिया के पास ढाबे के पीछे रोड पर एक खाली प्लाट में कच्ची शराब बेच रहे एक युवक को पकड़ा। जिसके कब्जे से पुलिस ने 32 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण दास निवासी श्यामपुरम कॉलोनी बताया। पुलिस ने दोनों का चालान कर उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है।

यह भी पढ़ें- रामनगर: नहीं थम रहा बाघों के हमलों का सिलसिला, एक और महिला को बनाया शिकार