रायबरेली: गाजे-बाजे के साथ निकाली शिव बारात, शिव-पार्वती और गणेश-नंदी की हुई प्राण प्रतिष्ठा
.jpg)
जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। रोझइया भीखम शाह में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात जगतपुर जिंगना झारखंडेश्वर होते हुए वापस गांव पहुंची जहां पर गणेश पार्वती शिव नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
शुक्रवार को रोझइया भीखम शाह में सुबह से ही गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर लोग थिरकते रहे। शिव बारात निकाली गई जिसको लेकर जिंगना जगतपुर व झारखंडेश्वर होते हुए शिव बारात वापस गांव पहुंची गांव में शिव मंदिर की स्थापना को लेकर वैदिक मंत्रोचार के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं में पुरुषों द्वारा भगवान शिव पार्वती गणेश नंदी की पैर पूजन की प्रक्रिया कराई गई। जिसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम के आयोजक शीतला प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि बड़े ही सौभाग्य के साथ शिव पार्वती गणेश नंदी की प्राण प्रतिष्ठा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और शनिवार को विशाल भंडारे आयोजन किया जाएगा इसमें आप सब की उपस्थिति अनिवार्य है।
इस मौके पर रामशंकर सज्जन निरंजन नीरज रामू शुक्ला सुरेश कुमार रामप्रसाद विपुल त्रिवेदी अंकुश बच्चा दीपांशु गुलशन श्यामू शशांक राजन दिलीप कुमार संतोष सहित आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -दो परिवारों का विकास करती हैं शिक्षित बालिकाएं :मिश्र