America : पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल, दो साल से लगी थी रोक
ट्रंप अब अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते है
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को दो वर्षों के निलंबन के बाद बहाल कर दिया गया है। इसे 06 जनवरी, 2021 को अमेरिका के कैपिटॉल हिल में हुई हिंसा के बाद निलंबित कर दिया गया था। यह जानकारी सीएनएन ने शुक्रवार को दी। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप अब अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते है। हालांकि उन्होंने अब तक कुछ भी पोस्ट नहीं किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्लेटफार्मों की मालिकाना कंपनी मेटा ने कहा कि उसने पाया कि ट्रंप की ऑनलाइन गतिविधियों से सार्वजनिक सुरक्षा का जोखिम बहुत कम हो गया है, इसलिए उसने उनके अकाउंट से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया। कंपनी ने हालांकि एक बयान में कहा है कि अगर ट्रंप ट्रम्प अपना अपराध दोहराते हैं तो उन्हें कड़े दंड का सामना करना पड़ेगा और उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर ट्रंप को एक महीने से दो वर्ष के लिए फेसबुक से निलंबित किया जा सकता है।
फेसबुक ने कैपिटॉल हिल में 06 जनवरी, 2021 की घटनाओं के बाद ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था, जब उनके कुछ समर्थक 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को धोखाधड़ी करार देते हुए उसके विरोध में इमारत में घुस गए थे और हंगामा किया था।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका में 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित, राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa ने की घोषणा