Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार

Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार

अंकारा। तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंपों के कारण मृतकों की संख्या 21,000 से अधिक हो गई है और 73000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।  भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों के बाद हालांकि कई बार हल्के और मध्यम झटके महसूस किए गए। तुर्की के कहारनमारस प्रांत में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी बीच भारत ने सबसे पहले तुर्की को मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत मदद पहुंचाई है।

इन सबके बीच WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस सीरिया के लिए रवाना हुए हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि 'सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद WHO प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद कर रहा है। विश्व बैंक ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बहाली के प्रयासों में मदद के लिए प्रारंभिक सहायता के बतौर 1.78 अरब डॉलर की घोषणा की है।


इसके अलावा भूकंप के झटके देश के 10 प्रांतों के 1.30 लाख से अधिक लोगों ने महसूस किए। जिनमें अदाना, अदियामन, दियारबाकिर, गाजियांटेप, हटे, किलिस, मालट्या, उस्मानिया और सनलिउर्फा भी शामिल हैं। अनादोलु समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया और लेबनान सहित आसपास के कई देशों ने तुर्की में आए भूकंप के तेज झटके महसूस किए। डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के अनुसार, 120,344 से अधिक खोज और बचाव कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एएफएडी ने बयान में कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक कुल 30,360 लोगों को निकाला गया है। 

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने गुरुवार को कहा कि भूकंप क्षेत्र में कुल 6,444 इमारतें ढह गईं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सोमवार को हम इस क्षेत्र के इतिहास में अब तक के सबसे विनाशकारी भूकंप का सामना कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ओकटे ने संसद में बोलते हुए कहा, भूकंप ने लगभग 110,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को प्रभावित किया। यह यूरोप के कई देशों के क्षेत्रफल के बराबर या उससे अधिक है। यह भूकंप अनातोलियन भूगोल पर पिछले दो हजार वर्षों में 1668 में ग्रेट अनातोलिया और 1939 में एर्ज़िनकन में आए भूकंप के बाद से तीसरा सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप है। 

भारत सरकार ने तुर्किये में भूकंप के बाद मलबे में दबी 6-वर्षीय बच्ची को बचाती एनडीआरएफ की टीम का एक वीडियो शेयर किया है। गृह मंत्रालय ने लिखा, टीम आईएनडी-11 ने आज गाज़ियानटेप में 6 वर्षीय बच्ची को सफलतापूर्वक बचाया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम एनडीआरएफ को...दुनिया की अग्रणी डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सीरिया में आए भूकंप के बाद भारत स्थित सीरियाई दूतावास ने कहा है, "हम अपने सभी भारतीय दोस्तों से आगे आकर मदद करने का अनुरोध कर रहे हैं। दूतावास ने कहा, हमें मेडिकल उपकरणों, आपातकालीन दवाइयों, कंबलों, टेंटों और सर्दी से बचने के लिए कपड़ों की ज़रूरत है। बकौल दूतावास, लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हैं।

ये भी पढ़ें : Earthquake: किस वजह से तुर्की और सीरिया में आया भीषण भूकंप?...जवाब यहां हैं

ताजा समाचार