लखीमपुर-खीरी: लाठी डंडों से युवक को उतारा मौत के घाट, बचने के लिए ऊपर चढ़ा दी ट्रॉली 

लखीमपुर-खीरी: लाठी डंडों से युवक को उतारा मौत के घाट, बचने के लिए ऊपर चढ़ा दी ट्रॉली 

पिपरिया धनी, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्रंट नंबर 16 सुभाष नगर में एक झाले पर युवक को लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, मौत होने पर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सड़क एक्सीडेंट के रूप में बदलने के लिए उस युवक को सड़क पर डालकर उसके ऊपर से ट्राली चढ़ा दी। पीड़ित भाई ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदापुर निवासी भूपराम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसका भाई तेजराम सुभाषनगर में कुलविन्दर सिंह के यहां 10 वर्ष से नौकरी कर रहा था। 22 जनवरी को कुलविन्दर सिंह के लड़के गुरजीत सिंह की शादी थी, शादी में कुलविन्दर सिंह और उनके लड़के, भतीजा ने काफी शराब पी रखी थी।

शराब के नशे में भूपराम के भाई तेजराम को भी शराब पिलाई। शराब के नशे में मारने पीटने से तेजराम की मृत्यु हो गयी। घटना से कुलविन्दर सिंह, उनके परिवार वाले काफी डर गये। उन्होंने पुलिस के डर से तेजराम को घर से एक किमी दूर ले जाकर गुरजीत सिंह, भतीजा जसपाल सिंह ने सड़क पर डाल कर दुघर्टना से मृत्यु दर्शाने हेतु उसके ऊपर अपनी ही ट्राली चढ़ा दी।

भूपराम को रात में कुलविन्दर सिंह ने बताया कि तुम्हारे भाई के ऊपर ट्राली निकल जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी है। भूपराम को लोगों से जानकारी हुई है कि उसके भाई की हत्या की गयी है, वह दुघर्टना से नहीं मरा है। भूपराम ने जब कुलविन्दर सिंह से शिकायत की तो उन्होने जाति सूचक गालियां देकर भगा दिया, तथा कहा कि यदि कार्यवाही की तो जान से मार देगे। कुलविंदर सिंह उनके लड़के आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ मोहम्मदी को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: संकटा देवी मार्ग की शत प्रतिशत दुकानें टूटने का काम शुरू, SDM ने दिए निर्देश