लखीमपुर-खीरी: सदर विधायक की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर बनाकर सत्यापित कर दिया आधार फार्म

लखीमपुर-खीरी: सदर विधायक की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर बनाकर सत्यापित कर दिया आधार फार्म

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में फर्जी तरीके से सत्यापन कर आधार कार्ड बड़े पैमाने पर बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक जनसेवा केंद्र के संचालक ने सदर विधायक की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर बनाकर आधार फार्म सत्यापित कर दिया। विधायक प्रतिनिधि ने आरोपी जनसेवा संचालक के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दो बाइकों की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

बुधवार को भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा के प्रतिनिधि गांव सेहरुआ निवासी कौशल किशोर के व्हाट्सएप नंबर पर एक आधार फार्म की फोटो प्रति किसी ने भेजी। फोटो प्रति पर विधायक योगेश वर्मा की मुहर लगी हुई थी। इतना ही नहीं बकायदा उनके हस्ताक्षर भी बने थे। यह देख वह असहज हो गए। शक होने पर विधायक प्रतिनिधि ने मुहर और हस्ताक्षर मिलाए तो उनमें काफी भिन्नता मिली। उन्होंने जब मामले की गहराई से पड़ताल की और मुहर और हस्ताक्षर का मिलान किया तो दोनों फर्जी निकले। विधायक प्रतिनिधि ने एक जनसेवा केंद्र संचालक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

तहरीर में कहा गया है कि कोतवाली सदर के गांव बंजरिया निवासी रहीसुद्दीन जुलाहन पुरवा मजरा अमकोटवा में जनसेवा केंद्र चलाता है। आरोप है कि रहीसुद्दीन ने आधार फार्म पर फर्जी मुहर लगाई है और विधायक के हस्ताक्षर किए हैं। उनका कहना है कि वह इसी तरह से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बनाता है। विधायक प्रतिनिधि की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने रहीसुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

विधायक प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रहीसुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच रामापुर चैकी इंचार्ज कमलेश कुमार राजभर को सौंपी गई है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।- चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: 141 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम