हल्द्वानी: पांच सौ से अधिक सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा पूरा मानदेय

हल्द्वानी: पांच सौ से अधिक सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा पूरा मानदेय

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी नगर निगम में कार्यरत 750 आउटसोर्स और संविदा सफाई कर्मियों को शासनादेश के अनुरूप पूरा मानदेय नहीं मिल रहा है। इस मामले को लेकर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ पूर्व में भी  कई बार अपना विरोध जता चुका है। लेकिन अभी भी हीलाहवाली के चलते संविदा कर्मियों को जीओ के मुताबिक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। 
 

पूर्व में सफाई कर्मचारी संघ के आंदोलन के बाद 12 अप्रैल 2022 को शासनादेश जारी कर आउटसोर्स और संविदा सफाई कर्मियों को 15 हजार रुपये मासिक वेतन देने का आदेश दिया गया था। लेकिन वर्तमान में इन कर्मियों को मात्र 8250 रुपये ही मासिक वेतन भुगतान किया जा रहा है। एक दिन के हिसाब से देखें तो 275 रुपये ही प्रतिदिन मिल रहा है। जबकि जीओ के मुताबिक 500 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जाना अनिवार्य है।

लेकिन शासनादेश द्वारा गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे सफाई कर्मियों के सामने आर्थिक समस्या का संकट भी गहरा रहा है। सफाई कर्मियों के मुताबिक नियमित आठ घंटे से अधिक ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। लेकिन वेतन का भुगतान करते वक्त कटौती की जा रही है। महीने के किसी निर्धारित तारीख पर वेतन भी नहीं मिलता। 

 सफाई कर्मी अतुल कुमार ने कहा कि आज के महंगाई के दौर में बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान नहीं होना अन्याय है। परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है। महिला सफाई कर्मी नेहा ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन वेतन का पूरा भुगतान नहीं होने से मायूसी भी है। इतने कम मानदेय में परिवार को पालना कठिन हो गया है। 


नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के सफाई कर्मचारियों को आगामी एक मई से 15 हजार रुपये वेतन का भुगतान एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा।
 -जोगेंद्र सिंह रौतेला, मेयर