VIDEO : मोदी 'गोल-गप्पे' तो केजरीवाल बेच रहे 'चाट', हमशक्लों का अनोखा अंदाज

VIDEO : मोदी 'गोल-गप्पे' तो केजरीवाल बेच रहे 'चाट', हमशक्लों का अनोखा अंदाज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर्स और राजनेताओं के हमशक्ल के वीडियो मिल जाएंगे। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। शख्स ग्वालियर में चाट बेचने का काम करता है। अब इंस्टाग्राम पर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमशक्ल मिला है, जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हैं कि यह मोदीजी तो नहीं। 

दरअसल, यह शख्स गुजरात में गोलगप्पे बेचने का काम करता है। जब एक शख्स ने उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो मामला वायरल हो गया। बहुत से यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद यह तक कह दिया कि शख्स काफी हद तक मोदीजी जैसा नजर आता है। इतना ही नहीं, उसकी आवाज भी 70 प्रतिशत पीएम से मिलती है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो 

https://www.instagram.com/reel/CoNVYM0jYQ1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर करण ठक्कर ने 3 फरवरी को पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने बताया कि मोदीजी का हमशक्ल पानी पुरी बेचता है, क्यों है ना? उन्होंने आगे बताया कि शख्स की दुकान का नाम तुलसी पानी पुरी है, जो गुजरात के वल्लभ विद्यानगर के मोटा बजार में है। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी दिल की बात भी लिखी। एक शख्स ने लिखा- 70 प्रतिशत आवाज मिल रही है। वहीं दूसरे ने कहा- ज्यादा फर्क नहीं है। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इस पानी पुरी वाले को मोदी का कॉपी बताया। 

इस हमशक्ल ने बताया कि उनका नाम अनिल ठक्कर है। लोग उन्हें मोदी के नाम से इसलिए जानते हैं क्योंकि उनका साइड फेस और गेटअप इस तरह से होता है कि वह पीएम की तरह दिखते हैं। उन्हें भी इसमें मजा आता है। वह कहते हैं कि मोदीजी चाय वाले थे और मैं पानी पुरी वाला हूं। कोईेज्यादा फर्क नहीं है! लोग बोलते हैं कि काका, अगर आप पानी पूरी नहीं बेचते और चाय बेच रहे होते तो आप वहां तक पहुंच सकते थे। बता दें, शख्स 15 साल की उम्र से पानी पुरी बेचने का काम कर रहा है। जब उन्होंने यह काम शुरू किया था तो उस वक्त 25 पैसे में पानी पुरी खिलाते थे।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो 

https://www.instagram.com/reel/Cnwi3sCAi4_/?igshid=MDJmNzVkMjY=

CM अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल बेचता है चाट
हाल ही में, एक फूड ब्लॉगर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल को देखा, जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चाट स्टॉल का मालिक है। वीडियो की शुरुआत में एक स्ट्रीट वेंडर को दिखाया गया है, जो अरविंद केजरीवाल जैसा दिखता है और ग्वालियर की सड़कों पर स्वादिष्ट चाट बेचता है। सेलर को पॉलिटिशियन की तरह ड्रेस-अप में और यहां तक ​​कि आइकोनिक केजरीवाल चश्मा और सिग्नेचर कैप और स्वेटर पहने हुए देखा गया था। क्लिप में व्लॉगर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, दिल्ली के केजरीवाल ने नागरिकों के लिए कई चीजें मुफ्त की हैं, जबकि ग्वालियर के केजरीवाल क्वालिटी में विश्वास करते हैं।

इस पर रिएक्ट करते हुए, सेलर ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह ग्वालियर में सबसे अच्छी क्वालिटी वाली चाट बेचते हैं, वह भी सस्ती दर पर. उन्होंने एक ट्री ब्रांच पर पोस्ट किया गया मेन्यू कार्ड दिखाया, जिसमें समोसा और कचौरी की कीमत सिर्फ 10 रुपये है, जबकि पालक चाट और दही भल्ला की कीमत 20 रुपये है।

लोग स्ट्रीट वेंडर की इस अजीबोगरीब समानता को देखकर दंग रह गए और कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने मजाक में कहा, क्या केजरीवाल यहां है तो दिल्ली कौन चला रहा है।

ये भी पढ़ें : यहां है सोनिया गांधी का मंदिर, लगी है 9 फीट की मूर्ति, एक हाथ में कमल का फूल...दूसरे में सोने से भरी थाली