बरेली: सात दिन बाद होनी है परीक्षा...परीक्षा केंद्रों का पता नहीं
असमंजस में छात्र, अभिभावक व शिक्षक, प्रवेश पत्रों का भी इंतजार, पहली बार हो रही इतनी देरी, 15 से शुरू हो रहीं हैं परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 15 फरवरी से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, मगर अभी तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। प्रवेश पत्रों का भी वितरण नहीं हुआ है, जबकि महज सात दिन शेष हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्र फाइनल न होने से शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: विश्वविद्यालय की चहारदीवारी पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे छात्र
शिक्षकों के अनुसार पहली बार परीक्षा केंद्र व प्रवेश पत्र को लेकर इतना विलंब हो रहा है। यह हाल तब है, जब स्थानीय स्तर से केंद्रों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय को काफी पहले भेजी जा चुकी है। परीक्षा केंद्र व प्रवेश पत्र को लेकर विद्यार्थी व अभिभावक हर रोज अपने-अपने स्कूलों में फोन कर जानकारी ले रहे हैं, लेकिन स्कूलों के पास इसका कोई ठोस उत्तर नहीं है।
वैसे ऐसा पहली बार है, जब प्रवेश पत्र व परीक्षा केंद्र की जानकारी विद्यालय के पास परीक्षा से शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक नहीं है। जिला समन्वयक बीके मिश्रा के अनुसार सीबीएसई की ओर से केंद्र निर्धारण व प्रवेश पत्र जारी करने को लेकर इतना विलंब कभी नहीं हुआ है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि एक दो दिन में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बसंत के रंग जी-20 के संग