काशीपुर: बहाली की मांग को लेकर ईएसआई कर्मियों का धरना-प्रदर्शन
On
.jpg)
काशीपुर, अमृत विचार। आउटसोर्सिंग एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मिकों की पुनः बहाली को लेकर ईएसआई के संविदा कर्मचारियों ने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी-आहरण वितरण अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि समस्त औषधालयों में कई वर्षों से कार्यरत आउटसोर्सिंग एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दी गई।
जो कि उचित नहीं है। इससे उनके आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने समस्त कर्मियों की सेवाएं पूर्व की भांति बहाल करने की मांग की है। इस दौरान वीरेंद्र गोस्वामी, हीरालाल, अनिल आर्य, दीपक सावंत, अभिषेक कुमार, सुदीप, सौरभ जाटव, मोहित कुमार, दीपिका, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय सिंह बिष्ट आदि रहे।