ई- हॉस्पिटल संबंधी सभी आंकड़े बैक-अप सर्वर से प्राप्त कर लिए गए: सरकार

ई- हॉस्पिटल संबंधी सभी आंकड़े बैक-अप सर्वर से प्राप्त कर लिए गए: सरकार

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के सर्वर पर साइबर हमले के संबंध में सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि ई- हॉस्पिटल संबंधी सभी आंकड़े बैक-अप सर्वर से पुनः प्राप्त कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि ई- हॉस्पिटल संबंधी सभी आंकड़े बैक-अप सर्वर से पुनः प्राप्त कर लिए गए हैं। 

ये भी पढे़ं- किसी भी आक्रामक कार्रवाई का उपयुक्त जवाब देंगे :एलएसी पर स्थिति के बारे में सेना कमांडर 

उन्होंने कहा कि बैक-अप सर्वर हमले से अप्रभावित थे और आंकड़े नए सर्वर पर रिस्टोर कर लिए गए हैं। पवार ने कहा कि साइबर हमले के दो सप्ताह बाद ई-हॉस्पिटल एप्लिकेशन के अधिकतर कार्य जैसे रोगी पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज आदि को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा,  वर्तमान में एम्स, नयी दिल्ली में चल रही सभी ओपीडी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली काम कर रही है।

ये भी पढे़ं- VIDEO : अडानी के साथ PM मोदी का क्या रिश्ता? राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछा सवाल, ओम बिरला बोले- सदन में पोस्टरबाजी नहीं