प्रयास करें जनता दोबारा मौका देगी- मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान

सहारनपुर। प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार में मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी (सपा) के रष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने अपने कार्यकाल में काम किया है और बहुत अच्छा किया है। उन्हें फिर से जनता के बीच जाना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए तभी जनता उन्हें दोबारा मौका देगी।
मंत्री असीम अरुण ने यह बातें सहारनपुर में एक कार्यक्रम दौरान कही। हालांकि इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी कहते हैं कि यूपी डायल 100 सपा की देन है। जबकि यह व्यवस्था पूरे भारत में 1964 से लागू हुई थी। सभी राज्यों ने इस पर काम किया है।''
असीम अरुण यहीं नहीं रुके इसके आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश पुरानी योजनाओं को अपनी बताते हैं जबकि योजनाओं पर सरकार कार्य करती है। ऐसे मेंअखिलेश यादव से अनुरोध है कि सरकार के प्रोजेक्ट को अपना न बताएं।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नारा दिया था कि काम बोलता है। यदि आपने काम अच्छा किया होता तो वोटर जरूर बोलते, लेकिन वह नहीं बोले। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी प्रयास करें यूपी की जनता एक बार जरूर मौका देगी।
इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'आजादी के अमृत महोत्सव में अमृत काल का बजट देश के युवाओं और बेरोजगारों के लिए एक आशा की उम्मीद लेकर आया है।
यह भी पढ़ें:-मेरठ: पति को छुड़ाने पहुंची पत्नियों का हुआ आमना सामना, बीच सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल