मुरादाबाद : साइबर कैफे संचालक पर 10,000 रुपये गायब करने का आरोप
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी महिला ने साइबर कैफे संचालक पर 10,000 रुपये गायब करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।
कांशीराम नगर निवासी लज्जावती ने अपने खाते में जमा करने के लिए कैफे संचालक को 10,000 रुपये दिए थे। इसके लिए उसने सौ रुपये अतिरिक्त भी लिए। आरोपी ने महिला से कह दिया कि रुपये उसके खाते में जमा कर दिए हैं। इसके बाद महिला अपने घर चली गई। कुछ दिन बाद महिला को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह कैफे पर पहुंची। तब दुकान बंद थी। इसके बाद महिला ने दूसरे कैफे पर जाकर रुपये निकालने के लिए कहा।
तब कैफे संचालक ने उनका खाता चेक किया तो पता चला कि उसमें रकम नहीं है। महिला ने आरोपी कैफे संचालक से संपर्क किया। तब उसने दो दिन में रुपये देने की बात कही। बाद में उसने फोन ही उठाना बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी हेमराज मीना ने मझोला थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बेटियों के जन्म पर मनाई खुशी, माताओं को बांटी किट