वोडाफोन-आइडिया ने 5जी संपर्क बढ़ाने के लिए मोटोरोला के साथ किया करार

नई दिल्ली। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने पांचवीं पीढ़ी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में 5जी संपर्क की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मोटोरोला के साथ करार किया है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को बयान में कहा, वीआई ने देश में 5जी परिवेश के विकास को और तेज करने के लिए अपने व्यापक 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में निर्बाध 5जी संपर्क सुनिश्चित करने के लिए मोटोरोला के साथ साझेदारी की है।
ये भी पढे़ं- रिलायंस ने ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में हाइड्रोजन से दौड़ने वाले ट्रक का किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया (वीआई) को 16,000 करोड़ रुपये के बकाया ऋण के ब्याज को इक्विटी में बदलने की अनुमति दी थी। ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि, सरकार के पास कंपनी के प्रबंधन का नियंत्रण नहीं रहेगा। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि देश में 5जी पारिस्थतिकी तंत्र में तेजी के लिए वीआई ने मोटोरोला के साथ भागीदारी की है, जिससे उसके 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में निर्बाध 5जी संपर्क सुनिश्चित हो सकेगा।
ये भी पढे़ं- जनवरी में वाहनों की कुल बिक्री 14 प्रतिशत के उछाल के साथ 18 लाख इकाई के पार