बरेली: यूपी स्टेट कांफ्रेंस में बरेली आईएमए ने जीते अवार्ड

आईएमए इटावा की ओर आगरा में आयोजित 87 वीं आईएमए यूपी स्टेट कांफ्रेंस में वर्ष 2021-22 के लिए बरेली आईएमए को मिले चार अवार्ड

बरेली: यूपी स्टेट कांफ्रेंस में बरेली आईएमए ने जीते अवार्ड

बरेली, अमृत विचार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इटावा की ओर से आगरा में 87 वीं वार्षिक यूपी स्टेट कांफ्रेंस आईएमए यूपीकॉन 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली आईएमए का दबदबा रहा। इस कांफ्रेंस में डॉ. रवीश अग्रवाल को वर्ष 2021-22 अप्रैल में आयोजित ऐतिहासिक प्रथम सफल स्टेट वर्किंग कमेटी मीटिंग के लिए बेस्ट प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली : पांच गोतस्करों पर गिरोहबंद की कार्रवाई

इसके अलावा डाॅ. विमल भारद्वाज को डॉ. वीके कपूर अवार्ड फॉर बेस्ट प्रेसिडेंट लोकल ब्रांच इन यूपी और डॉ. वीके जैन एंड डॉ. स्नेह जैन अवार्ड फॉर बेस्ट एडिटर ऑफ आईएमए बुलेटिन इन यूपी से भी नवाजा गया।

वहीं यूपी की 76 आईएमए ब्रांच में बरेली ब्रांच को डॉ. जीबी काबराजी अवार्ड फॉर सेकंड बेस्ट बरेली ब्रांच इन यूपी का अवॉर्ड भी मिला। आईएमए यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल ने बताया कि यह अवार्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह और प्रदेश सचिव डॉ. राजीव गोयल के द्वारा दिए गए।

ये भी पढ़ें - बरेली: मीरगंज में रामगंगा से बालू खनन के पट्टे को शासन ने दी स्वीकृति

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में