बरेली : पांच गोतस्करों पर गिरोहबंद की कार्रवाई
On

बरेली, अमृत विचार : पुलिस ने गोकशी और गोमांस की तस्करी करने वाले पांच बदमाशों के खिलाफ गिरोहबंद की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि काजी टोला निवासी फय्याज गिरोह का सरगना है।
जबकि इसी मोहल्ले का पिन्ना उर्फ रिजवान, सेमलखेड़ा का वसीम, फरीदापुर चौधरी थाना इज्जतनगर का फुरकान उर्फ फुरकत और नासिर खां फय्याज के गिरोह में शामिल हैं। पांचों आरोपी गोकशी व गोतस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पांचों बदमाशों का खुलेआम घूमना समाज के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रगतिनगर में शिवशक्ति मंदिर से मूर्ति चोरी, रिपोर्ट दर्ज