अयोध्या : तय हुआ एजेंडा, क्षेत्रवार रची गई रिपोर्ट
राष्ट्रीय कवि संगम की दो दिवसीय बैठक शुरू

अमृत विचार,अयोध्या। राष्ट्रीय कवि संगम की दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक शनिवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में शुरू हुई। पहले दिन प्रतिभागियों के परिचय के साथ चर्चा के लिए एजेंडा तय किया गया और विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रविवार को बीते दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी तथा समापन पर काव्य-पाठ का आयोजन होगा।
दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने प्रभु राम व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों-पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया। पहले सत्र में चर्चा के एजेंडा पर विमर्श हुआ, जिसमें राजस्थान के महामंत्री विवेकानंद ने पर्यावरण संरक्षण, संस्थापक सदस्य राजेश चेतन ने सनातन हिंदू परंपरा, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक बत्रा ने श्रीराम पर रचना लेखन, अनिल बोहने ने सामाजिक कुरीति तथा राष्ट्रीय मंत्री कमलेश मौर्य मृदु ने जनजागरण हेतु लेखन पर चर्चा का सुझाव दिया।
दूसरे सत्र में पदाधिकारियों व प्रभारियों की ओर से किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री सुमित ओरछा, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, प्रांत महामंत्री रवि तिवारी, प्रांत अध्यक्ष अजय प्रधान, क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव कुमार व्यास समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : गोंडा : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने में आठ के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट