रामनगरः चालक की लापरवाही से घर में घुसा डंपर, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में लगातार डंपर वाहन ग्रामीणों की मौत का काल बनकर सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन इन पर कार्रवाई करने में पूरी तरह मूकदर्शक बना है।
शुक्रवार की रात एक डम्पर मकान में जा घुसा। गनीमत रही कि घर के लोग बाहर निकल आये और एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपना रोष जताया।
ग्रामीणों का कहना था कि डंपर वाहनों की चपेट में आकर इस क्षेत्र में कई लोग जहां एक ओर अपनी जान गवा चुके हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। पूर्व में भी एक डंपर चालक की लापरवाही से वाहन चलाकर बिजली के 11 पोल तोड़ दिए गए थे।
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे डंपर वाहन को न छोड़ने व जाम लगाने पर मुकदमा लगाने के बाद जेल भेजने की धमकी दी गई। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ और बढ़ गया।
शनिवार को तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली तो ग्रामीणों ने अपना रोष जताते हुए इस क्षेत्र में डंपर वाहन ना गुजरने की मांग के साथ धमकी देने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
तहसीलदार ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कर, जिन पुलिसकर्मियों द्वारा धमकी दी गई उनके खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सावित्री देवी, कमला रावत, दीपा रावत, देवेश्वरी देवी, मोनिका, जसोदा देवी, किरन गिरी, लीला पंत, जीवन गिरी, चंद्र मोहन सिंह प्रताप रावत, अभिषेक रावत, रोहित रावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।