जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में हिमस्खलन में 2 विदेशी नागरिकों की मौत, बचाव दल मौके पर मौजूद

जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में हिमस्खलन में 2 विदेशी नागरिकों की मौत, बचाव दल मौके पर मौजूद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिज़ॉर्ट के ऊंचाई वाले इलाके में बुधवार को एक भीषण हिमस्खलन हुआ। बारामूला पुलिस के मुताबिक, हिमस्खलन गुलमर्ग में एक प्रसिद्ध स्की रिज़ॉर्ट अफरवत चोटी हापथखुद में हुआ। गुलमर्ग के प्रसिद्ध अफरवात चोटी पर हिमस्खलन हुआ। बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बारामुला पुलिस का कहना है कि कुछ स्कीयरों के फंसे होने की खबरों की पुष्टि की जा रही है।

बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।अधिकारियों ने बताया कि दो विदेशी नागरिक (स्की करने आए) और दो गाइड के लापता होने की खबर है।

बारामूला पुलिस के मुताबिक, गुलमर्ग में हिमस्खलन में 2 विदेशी नागरिकों की मृत्यु हुई। 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। बचाव दल मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में घुसा चोर, सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार