बरेली: 12 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, तैयारियां शुरू
सामूहिक विवाह का लक्ष्य पूरा करने को 451 जोड़े और चाहिए
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 12 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा, इसके लिए जिले में 1781 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो सका। योजना में अभी तक 1330 जोड़ों ने आवेदन किया है लेकिन 451 जोड़ों की और जरूरत है। अब आवेदन सिर्फ 5 फरवरी तक होंगे।
स्नातक एमएलसी चुनाव की आचार संहिता की वजह से सामूहिक विवाह के कार्यक्रम कुछ दिनों आगे बढ़ा दिया गया था। मतगणना के बाद आचार संहिता हट जाएगी। इसके बाद 12 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि शासन से जिले को 1781 शादियों का लक्ष्य बीते साल मिला था। वैसे तो सामूहिक विवाह समारोह जनवरी में होने थे। इसके लिए समस्त ब्लाकों के अलावा नगर निकायों व नगर पंचायतों को सामूहिक विवाह का लक्ष्य आवंटित किया गया। जिसके सापेक्ष मंगलवार तक 1330 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनके सत्यापन का काम भी तेजी से चल रहा है।
शादीशुदा लोग भी इसमें प्रतिभाग का प्रयास करते हैं, लेकिन आवेदन के सत्यापन के दौरान उन्हें रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में शादी के बाद भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपये का सामान नव दंपती को उपहार स्वरूप दिया जाता है। छह हजार रुपये शादी की व्यवस्था पर खर्च होते हैं। इस वित्तीय वर्ष में जनवरी में सामूहिक विवाह होने थे। अब 12 फरवरी को आयोजन ब्लाक स्तर पर होगा या जिला स्तर पर यह भी जल्द तय हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: गाय में ढूंढा कुपोषण का भी उपाय... पर गरीबों के गले नहीं उतरा