बरेली: दबंग ने किया विधवा वृद्ध महिला का जीना दुश्वार, एसएसपी से शिकायत 

बरेली: दबंग ने किया विधवा वृद्ध महिला का जीना दुश्वार, एसएसपी से शिकायत 

बरेली,अमृत विचार। गुलाब नगर की रहने वाली अफरोज आज मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने पहुंची पूछने पर उन्होंने बताया की थाना प्रेमनगर के गुलाब नगर मोहल्ले के ही सचिन श्रीवास्तव और मनोज श्रीवास्तव और उनके कुछ अन्य साथी आए दिन उनको परेशान करते है।

उनके घर में पत्थर फेंकते है हद तो तब हो गई जब गुरुवार की रात सचिन अपने भाई मनोज के साथ उनके घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। विरोध करने पर उनकी बेटी को उठा ले जाने और तेजाब से जलाने की बात कहकर फरार हो गया। इस मामले का वीडियो भी पीड़ित के पास मौजूद है। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर इस कृत्य की शिकायत की है वही पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: किसानों को मुफ्त..आम जनता को नहीं मिली सस्ती बिजली, AAP का प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी