हरदोई: शहीदों को दी गयी श्रद्वांजलि, मौन रखकर किया याद
.jpg)
अमृत विचार, हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार मे शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौन रखकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्वांजलि दी गयी। पुलिस कार्यालय में शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोग से डरे नहीं बल्कि कुष्ठ रोगियों के साथ सामान्य रोगियों की तरह व्यवहार करें। कुष्ठ रोगी का पूर्णतः उपचार सम्भव है। इलाज मे देरी न करे, इससे विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोग होने पर तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। कुष्ठ रोग की दवा स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शरीर पर दूधिया दाग कुष्ठ रोग नही होता।
जिलाधिकारी ने जनपद के नाम अपना संदेश दिया जिसमे उन्होंने कहा कि सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान एक माह के लिए चलाया जाना है, जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजा जायेगा। सभी जनपदवासी इस अभियान मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अभियान को सफल बनायें।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शहीद दिवस के मौके पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की बलि दे दी। उनके द्वारा दी गई आजादी की हम सबको रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव व दुर्गेश सिंह, क्षेत्राधिकारियों सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - स्वामी प्रसाद के बाद सपा विधायक आरके वर्मा ने रामचरित मानस पर उठाया सवाल, Tweet कर बताया संविधान विरोधी