राहुल गांधी ने बहन प्रियंका संग श्रीनगर में बर्फबारी का लिया आनंद, वीडियो वायरल
श्रीनगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी का आनंद लिया। कश्मीर में रविवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है, जो इस मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी है।
शीन मुबारक! 😊pic.twitter.com/V9Y8jCf0MS
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल गांधी ने 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व किया, जो रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद संपन्न हुआ। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के औपचारिक समापन के मौके पर कांग्रेस शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को एक रैली का आयोजन कर रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की श्रीनगर स्थित मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ये भी पढ़ें : प्रदूषण के खिलाफ समय पर कदम उठाने में मदद के लिए ‘रीयल-टाइम’ स्रोत विभाजन : केजरीवाल