अयोध्या : 14 वर्ष पहले बना पीएचसी शांतिपुर का आवासीय भवन बदहाल 

उखड़ रहे प्लास्टर, दरवाजे व खिड़कियां टूटी, पानी की भी नहीं समुचित व्यवस्थ

अयोध्या : 14 वर्ष पहले बना पीएचसी शांतिपुर का आवासीय भवन बदहाल 

अमृत विचार,अयोध्या। विकासखंड पूराबाजार की ग्राम पंचायत शांतिपुर में 14 वर्ष पहले बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवासीय भवन आज बदहाल हो चुका है। आलम यह है कि स्वास्थ्य केंद्र के भवन का प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ गया है, खिड़कियां टूटी हैं तो वहीं पानी पीने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों कहना है कि अस्पताल भवन के वर्तमान हालात और अव्यवस्था के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

ग्राम पंचायत शांतिपुर में 1 जनवरी 2009 को चार शैय्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ था, जिसके बाद 2 साल में यह बन कर भी तैयार हो गया। पीएचसी बनने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगीं। लेकिन धीरे-धीरे अव्यवस्थाओं के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात वर्तमान समय में बदहाल हो चुके हैं।

अस्पताल भवन व परिसर में स्थित आवासीय भवन के प्लास्टर उखड़ गए है। अस्पलात में मौजूद फार्मासिस्ट एपी सिंह, वार्ड बॉय चंचल पांडेय, स्टाफ नर्स सग्घू वर्मा ने बताया कि अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है, आवास में लगे दरवाजे, खिड़कियां भी टूट चुकी हैं। जगह-जगह प्लास्टर टूटने से आवास रहने लायक नहीं है। वहीं पीएचसी प्रभारी अरुण वर्मा ने बताया कि अस्पताल के वर्तमान हालात को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है।  

वर्जन

शांतिपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन मरम्मत के लिए जिले के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। धन अवमुक्त होते ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
- डॉ. अमित वर्मा, सीएचसी अधीक्षक, पूरा बाजार,अयोध्या

ताजा समाचार

Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेता बोले-महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं 
गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श