भारतीय विज्ञान संस्थान को पेटेंट के कीर्तिमान बनाने के लिए मोदी ने दी बधाई 

भारतीय विज्ञान संस्थान को पेटेंट के कीर्तिमान बनाने के लिए मोदी ने दी बधाई 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को नए नए आविष्कार और पेटेंट करने के नए कीर्तिमान बनाने के लिए रविवार को बधाई दी और कहा कि भारत पेटेंट और ट्रेडमार्क दाखिल कराने के मामले में पिछले पांच साल में विश्व समुदाय में तेजी से बढ़ा है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि आईआईएससी बेंगलूर के नाम 2022 में कुल 145 पेटेंट दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - असम ने 68 विदेशियों को नए “ट्रांजिट कैंप” में भेजा

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है – हर पांच दिन में दो पेटेंट। ये रिकॉर्ड अपने आप में अद्भुत है। इस सफलता के लिए मैं आईआईएससीकी टीम को भी बधाई देना चाहता हूं।आईआईएससी एक शानदार मिसाल पेश कर रहा है। ”

उन्होंने याद दिलाचा कि इस कार्यक्रम की पिछली कड़ियों में वह चर्चा कर चुके है कि कैसे, इस संस्थान की स्थापना के पीछे, भारत की दो महान विभूतियां, जमशेदजी टाटा और स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पेटेंट के आवेदन दाखिल करने में भारत की रैंकिंग 7वीं और ट्रेडमार्क के मामले में 5वीं है। सिर्फ पेटेंट की बात की जाए तो पांच वर्षों में इसमें करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की स्थिति में सुधार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सूचकांक में देश 40वें पर आ पहुंच गया है, जबकि 2015 में, भारत 80 नंबर के भी पीछे था। एक और दिलचस्प बात है कि भारत में पिछले 11 वर्षों में पहली बार घरेलू पेटेंट फाइलिंग विदेश में फाइलिंग से से अधिक देखी गई है। ये भारत के बढ़ते हुए वैज्ञानिक सामर्थ्य को भी दिखाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा ,“ 21वीं सदी की वैश्विक अर्थव्यस्था में ज्ञान ही सर्वोपरि है। मुझे विश्वास है कि प्रौद्योगिकी संवर्धन के लिए ‘टेकैड ’ का सपना हमारे नवप्रवर्तकों और उनके नए-नए पेटेंट के दम पर जरूर पूरा होगा और देश स्वदेशी विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी और उत्पादों का लाभ उठा सकेगा।”

ये भी पढ़ें - PM MODI ने की बजट से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता