एम के स्टालिन को छूने वाले का हाथ काट दूंगा : टी आर बालू

एम के स्टालिन को छूने वाले का हाथ काट दूंगा : टी आर बालू

मदुरै। पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता टी आर बालू ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि वह पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन या द्रविड़र कषगम के प्रमुख के वीरामणि को छूने वाले का हाथ काट देंगे। टी आर बालू ने कहा कि ऐसा करना उनका धर्म है।

ये भी पढ़ें - विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र: रंधावा

वरिष्ठ सांसद ने सेतु समुद्रम जहाजरानी नहर परियोजना को रोकने को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को रोकना ठीक वैसा ही है, जैसे ट्रेन की चेन खींचकर उसे बीच रास्ते में ही रोक दिया जाता है।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वैचारिक मूल संगठन द्रविड़ार कषगम (डीके) की ओर से पलंगनाथम में आयोजित एक कार्यक्रम में बालू ने मुख्यमंत्री स्टालिन और वीरामणि का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने नेता और डीके अध्यक्ष को छूने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बालू ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैं अपने नेता (स्टालिन) या अय्या (वीरामणि) को छूने वाले किसी का भी हाथ काटने से नहीं हिचकिचाऊंगा। यह मेरा धर्म है। अगर आपको लगता है कि यह सही नहीं है तो आप अदालत जा सकते हैं और ऐसा कह सकते हैं। लेकिन तब तक, मैं यह कृत्य कर चुका होऊंगा। ’’

बालू ने केंद्र सरकार पर अचानक सेतु समुद्रम जहाजरानी नहर परियोजना को बीच में ही रोक देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र इस परियोजना से निपटने के दौरान अपनी वैज्ञानिक मानसिकता या तर्कसंगत सोच को लागू करने में विफल रहा है, लेकिन वह केवल धार्मिक दिशा में पैर पसार रहा है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर जिले के कई गांवों में दूषित पानी पीने से करीब 150 लोग बीमार

ताजा समाचार

महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन, मां जगतजननी से की प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना
Ram Navami 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीलंका: 1996 की विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जयसूर्या ने कहा- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'
Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी
06 अप्रैल का इतिहास: आज ही की दिन हुई थी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना
IPL 2025: राजस्थान ने रोका पंजाब का विजय रथ, धारदार गेंदबाजी के दम पर 50 रनों से जीता मैच