3 आतंकियों को मारने वाले शहीद पुलिसकर्मी 'बिंदास भाई' शौर्य चक्र से सम्मानित

3 आतंकियों को मारने वाले शहीद पुलिसकर्मी 'बिंदास भाई' शौर्य चक्र से सम्मानित

श्रीनगर। मई 2022 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिंदास भाई निकनेम वाले शहीद पुलिसकर्मी मुदसिर शेख को केंद्र ने शौर्य चक्र से सम्मानित करने का एलान किया है। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि शेख ने 3 विदेशी आतंकियों को ढेर करने के दौरान असाधारण वीरता दिखाई थी।

अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वस्व बलिदान देने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान मुदसिर अहमद शेख को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। मुदसिर अहमद शेख एक बिंदास एवं साहसी पुलिसकर्मी थे जो बारामूला जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक समूह का सफाया करते हुए शहीद हो गए थे। 

अधिकारियों ने कहा कि उरी (बारामूला में) के कांस्टेबल शेख उर्फ बिंदास ने पिछले साल 25 मई को उत्तरी कश्मीर जिले के करीरी में सेना के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। शेख को उनके अद्वितीय साहस के लिए पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है जो शांतिकाल में दिया जाने वाला देश के तीसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। 

अधिकारियों ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीरी में श्रकवारा-नजीभात चौराहे समेत कई जगहों पर संयुक्त विशेष चौकियां स्थापित कीं। उन्होंने बताया कि कार में सफर कर रहे आतंकियों के एक समूह ने जब पुलिस दल को देखा तो अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए। 

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, शेख ने गोलीबारी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। पांच अक्टूबर को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद घाटी के अपने पहले दौरे के दौरान शेख के परिवार से मुलाकात की थी। शाह ने शेख के परिवार से मुलाकात की थी और उनसे बातचीत की थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि शेख ने तीन विदेशी आतंकवादियों को मार गिराते हुए शहादत दी, वीर को सलाम। 

ये भी पढ़ें : PM MODI ने जताया गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए अल-सीसी का आभार