बागेश्वर पीठासीन धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने के मामले में केस दर्ज, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पीठासीन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बागेश्वर धाम पीठासीन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दरअसल रविवार को गढ़ा गांव निवासी लोकेश गर्ग के दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर फोनकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी गयी थी। इसकी शिकायत लोकेश गर्ग द्वारा बमीठा थाने में दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश आरंभ कर दी है।
वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी के मामले पर कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सचिन शर्मा (एसपी, छत्तरपुर) ने बताया कि लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनको दो अलग-अलग नंबरों से धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा था। जब इस व्यक्ति की बात धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई तो इस व्यक्ति ने आवेश में ऐसी चीज़ें बोली जिसमें अपराध होना पाया गया है। संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है।
ये भी पढ़ें- Video : स्पाइसजेट की फ्लाइट में एयरहोस्टेस से बदसलूकी, पैसेंजर की गिरफ्तारी पर मुसाफिरों ने जताया ऐतराज