Russia-Ukraine War: खार्किव और द्निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्रों में एयर अलर्ट, हवाई हमले की चेतावनी जारी

Russia-Ukraine War: खार्किव और द्निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्रों में एयर अलर्ट, हवाई हमले की चेतावनी जारी

कीव। यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय के ऑनलाइन एयर रेड अलर्ट मैप ने देश के पोल्टवा, खार्किव और द्निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है। ऑनलाइन एयर रेड अलर्ट मैप के अनुसार, रूस के डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के कीव-नियंत्रित हिस्से में हवाई हमले के सायरन भी बज रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि रूस क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन के हमले के दो दिन बाद पिछले 10 अक्टूबर से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे, रक्षा उद्योग, सैन्य कमान और संचार सुविधाओं पर हमले कर रहा हैं। 

ये भी पढ़ें:- FBI-CBI के अधिकारियों ने की बैठक, प्रौद्योगिकी आधारित अपराधों से निपटने में सहयोग बनाए रखने पर की चर्चा