बरेली: एलायंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों की 34.81 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
बरेली, अमृत विचार। सरकारी जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में भूमाफिया घोषित किए जा चुके एलायंस बिल्डर्स के एमडी रमनदीप सिंह और निदेशकों पर और शिकंजा कसने की तैयारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने उनकी 34.81 करोड़ की संपत्ति चिह्नित कर ली है, जिसे जब्त करने की मंजूरी के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी गई है। पुलिस के अफसर डीएम की मंजूरी मिलते ही इन संपत्तियों को सीज कर जब्त करने की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
एलायंस बिल्डर्स पर बिहारमान नगला में बीडीए की जमीन को जालसाजी करके बेचने का आरोप है। इस मामले में 12 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन की ओर से एलायंस बिल्डर्स के निदेशक व क्रेडाई अध्यक्ष रमनदीप सिंह और उनके भाई अमनदीप सिंह, हनी कुमार भाटिया, दलविंदर सिंह, सर्वेश, जुल्फिकार अहमद और सलीम अहमद को भूमाफिया घोषित कर दिया था। इसके बाद 13 नवंबर को बीडीए के जेई रमन कुमार ने इसी जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर हनी कुमार भाटिया समेत 17 लोगों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने विवेचना के दौरान एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह बग्गा, तीन डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और युवराज समेत छह और लोगों को भी इस केस में नामजद कर दिया। इन सभी के खिलाफ चार्जशीट लगाने के बाद इज्जतनगर पुलिस ने रमनदीप, अमनदीप, अरविंदर सिंह, हनी सिंह भाटिया, सतवीर सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह कर रहे हैं। अब इस मामले में सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एलायंस बिल्डर्स की ये संपत्तियां चिह्नित
इस मामले में विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर कैंट के मुताबिक आरोपियों के ट्यूलिप टॉवर में किराए पर चल रहे चार शोरूम, जनकपुरी, शाहदाना और रेजीडेंसी गार्डन में चार कोठियां, प्रेमनगर के कीर्तिनगर में स्थित संपत्ति के साथ 17 वाहन चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा आरोपियों के 19 बैंक खातों में भी करीब एक करोड़ रुपये की रकम मिली है। इन सारी संपत्तियों की कीमत करीब 34.81 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद इन सभी संपत्तियों को सीज कर जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एलायंस बिल्डर्स के एमडी और निदेशकों की पुलिस ने 34.81 करोड़ की संपत्तियां चिह्नित की हैं। इसकी फाइल तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। वहां से एक दो दिन में अनुमति मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अखिलेश कुमार चौरसिया, डीआईजी /एसएसपी
रेजीडेंसी गार्डन की भी जांच रिपोर्ट तैयार
एलायंस बिल्डर्स की ओर से बनाई गई कॉलोनी रेजीडेंसी गार्डन का निर्माण भी नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके कराने का आरोप है। इस मामले में एक शिकायत के बाद शासन से जांच का निर्देश दिया गया था। इसके बाद जांच के लिए नायब तहसीलदार विदित कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। यह टीम कई दिनों से इस मामले में जांच कर रही है। रेजीडेंसी गार्डन में मौके पर पड़ताल के बाद राजस्व के पुराने अभिलेखों की भी जांच की गई थी। अब टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके बाद टीम मौके पर जाकर अभिलेखों से दोबारा भूमि का मिलान कराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की टूटी नींद, हेल्थ एटीएम से जांचें शुरू