बहराइच : आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
जिले के पांच इंटर कॉलेज में दो तिथि में आयोजित हुई थी परीक्षा
अमृत विचार, बहराइच। किसान महाविद्यालय के जेबी सिंह सभागार में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। 18 एवं 19 जनवरी को जनपद के गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज, कमला देवी इंटर कॉलेज, बनवारी देवी इंटर कॉलेज, बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज ,गुरुकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में भगवानदास सेवा संस्थान द्वारा परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 1204 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
किसान डिग्री कालेज में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड और विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल रहे। आयोजक डॉक्टर आनंद गौड़ ने बताया कि परीक्षा के बाद पांच सदस्यों की टीम द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन कर 25 श्रेष्ठ व दस सर्वश्रेष्ठ एवं प्रथम द्वितीय तृतीय सूची बनाई गई।
निर्णायक मंडल/ज्यूरी में नेशनल शूटर आलोक श्रीवास्तव चित्रकला के असिस्टेंट प्रोफेसर सविता वर्मा, तस्लीम जैदी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं मेट्रो नाट्यकला की संचालिका सोनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों के साथ महा विद्यालय प्रबंध समिति सचिव डॉ एसपी सिंह, प्राचार्य विनय सक्सेना, फैक्सपैड निदेशक आनंद गोंड़ द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों एवं छात्राओं को परीक्षा के बढ़ते तनाव को कम करने के लिए किया गया है। जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी के प्रति संवेदनशील हैं।
इसी कारण से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी चयनित छात्र-छात्राओं को भगवान दास सेवा संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार विजेता को ट्रांफ़ी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट कलर किट व डायरी देकर पुरस्कृत किया गया। 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं कलर किट की देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार भुवन भास्कर त्रिपाठी बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार कार्तिकेय पांडे डिवाइन ग्रेस विद्यालय, तृतीय पुरस्कार मोहम्मद अजीम अशरफ खान गुरुकृपा डिवाइन ग्रेस विद्यालय, पुरस्कृत किए गए।
10 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का नाम विद्यालय का नाम फोटोकॉपी प्रति के साथ दिया जायेगा है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सहसंयोजक डॉक्टर डिम्पल जैन, हेमा निगम, अखिलेश यादव, मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र के साथ अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सहारनपुर : तीन दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज