हरदोई में संविदा कर्मियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे,CMO ऑफिस में दिया धरना 

एनएचएम संविदा कर्मियों की लटकी हुई है पांच सूत्रीय मांगें

हरदोई में संविदा कर्मियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे,CMO ऑफिस में दिया धरना 

हरदोई, अमृत विचार। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा कर्मी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को ले कर सीएमओ दफ्तर पहुंचे। कई महीनों से भुगतान न होने से नाराज़ संविदा कर्मी सीएमओ को ज्ञापन देने की ज़िद पर अड़े रहे, लेकिन सीएमओ बाहर ही नहीं निकले। जिसके चलते मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। संविदा कर्मियों ने संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद खां की अगुवाई में ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सोमवार को सैकड़ों संविदा कर्मी मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीएमओ दफ्तर पहुंचे। संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके बच्चों के आगे रोटी के लाले पड़े हुए हैं। लम्बित पड़ीं पांच सूत्रीय मांगों को अभी तक निपटारा नहीं किया गया है। 5 प्रतिशत वार्षिक वेतन का एरियर,एंक्रीमेंट,सीएमओ की लायल्टी बोनस और आशा को राज्य बजट से मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान, जैसी समस्याओं का निपटारा किया जाए। जिलाध्यक्ष ने इकट्ठा हुए संविदा कर्मियों से कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें -दुस्साहस: बहराइच में दिनदहाड़े कारोबारी के बेटे की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 12 लाख की लूट