हल्द्वानीः कोरोना का खौफ खत्म, धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार

हल्द्वानीः कोरोना का खौफ खत्म, धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म होता जा रहा है। इस कारण वैक्सीनेशन अभियान भी धीमा पड़ गया है। जिले के सभी केंद्रों में रोजाना 15 से 20 लोग ही वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

देश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद सभी राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान दोबारा से युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रदेश के 13 जनपदों के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप बनाये गये हैं।

जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन हर दिन मात्र 15 से 20 लोग ही वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध है। करीब 50 हजार कोविशील्ड की डिमांड भेजी गई थी, जिसके सापेक्ष 8500 डोज मिल गई हैं। कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

ताजा समाचार

Etawah: शेरनी नीरजा के दोनों शावक हैं मादा, खोल दी आंखे, सफारी प्रबंधन कर रहा देखरेख, दोनों स्वस्थ
रुक नहीं रहा सिलसिला, अब कल्चिहा जंगल में लगी आग; चित्रकूट में भारी तादाद में वन संपदा के नुकसान की आशंका... 
Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम
जालौन में किसान ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या; डिप्रेशन की बीमारी से थे परेशान, नहीं की थी शादी
Ayodhya News | अयोध्या में पुलिस चौकी के अंदर कैसे हुई होमगार्ड की मौत ? जांच में जुटी पुलिस
जालौन में युवक ने किशोर के साथ किया कुकर्म...रो-रोकर तड़पता रहा बच्चा, पुलिस ने शुरू की तलाश