जापान में कोबे शहर के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 4 की मौत
By Priya
On
टोक्यो। जापान के पश्चिमी शहर कोबे में एक अपार्टमेंट में रविवार तड़के आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य के मरने की आशंका है। क्योडो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अग्निशमन विभाग को स्थानीय समयानुसार 01:35 बजे कोबे के ह्योगो वार्ड में अपार्टमेंट की पहली मंजिल आग लगने की सूचना मिली।
रिपोर्ट में पुलिस और अन्य स्रोतों के हवाले से बताया गया कि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य अचेत पाये गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 300 वर्ग मीटर की इमारत की पहली और दूसरी मंजिल का कुल 60 वर्ग मीटर हिस्सा जल गया। अग्निशमन दलों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें:- चंद्र नववर्ष के जश्न में कोरोना को भूले चीन के लोग, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Related Posts
ताजा समाचार
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत