शाहजहांपुर: तिलक समारोह में एमएलसी पर हमला, बचाने में गनर चोटिल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुवायां के एक मैरिज पैलेस में तिलक समारोह के दौरान पीलीभीत-शाहजहांपुर से एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गांव नाहिल सतेंद्र मोहन वाजपेयी उर्फ सोनू वाजपेयी के बीच विवाद हो गया। हस्तक्षेप करने पर गनर के साथ भी हाथापाई कर पिटाई की गई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मनमानी, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गनर की ओर से 2 को नामजद करते हुए 5-6 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूसरे पक्ष ने आरोप गलत बताए हैं।पुलिस ने दोनों नामजद समेत 3 को पकड़ लिया है।
सोमवार की रात नाहिल गांव के मुनीश पांडेय के पुत्र आकाश का पुवायां के सूरज मैरिज लान में तिलक समारोह था। तिलक समारोह में नाहिल गांव के पूर्व प्रधान एवं पूर्व में जिला पंचायत के सदस्य रहे सत्येंद्र मोहन बाजपेई उर्फ सोनू बाजपेई, शिवम बाजपेई के साथ कई लोग पहले से मौजूद थे। इसी तिलक समारोह में भाजपा के एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता अपने गनर गौरव चौधरी व कार्यालय प्रभारी अमित श्रीवास्तव के साथ पहुंचे।
एमएलसी के गनर गौरव चौधरी के अनुसार, सोनू बाजपेई व शिवम बाजपेई अन्य पांच से सात लोगों के साथ एमएलसी के पास आये और सभी ने एक राय होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। गनर ने जब उन लोगों को हटाने का प्रयास किया तो सभी ने गनर की वर्दी पकड़कर और मारपीट की, जिससे पण्डाल में अफरातफरी मच गई।
इसके बाद एमएलसी के कार्यालय प्रभारी अमित श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में गनर गौरव चौधरी व अमित श्रीवास्तव को चोटें भी आई है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन को पकड़ा है। साथ ही पुलिस तिलक समारोह में बनाया गया वीडियो एवं फोटो की तलाश कर साथ-साथ अन्य साक्ष्य भी जुटा रही है।
समझौते के प्रयास बाद भी नहीं बनी बात, तब दर्ज हुई रिपोर्ट
एमएलसी से अभद्रता और उनके गनर, कार्यालय प्रभारी से मारपीट के मामले में रात से लेकर दिन भर समझौते का प्रयास चलता रहा, लेकिन बात नहीं बन सकी। इससे बाद सोमवार रात की घटना की तहरीर पर मंगलवार की शाम 5:00 बजे के बाद रिपोर्ट दर्ज दी गई। इस दौरान चार बार तहरीर बदली गई।
मेरे साथ अभद्रता और गनर के साथ हुई मारपीट: डा. सुधीर
एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि तिलक समारोह में उनके साथ अभद्रता की गई। गनर गौरव चौधरी ने रोकने का प्रयास किया तो गनर से गाली गलौज करते हुए कपड़े खींचे और मारपीट की गई। जिससे उसे गुम चोटें आईं।
एमएलसी के गनर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक युवक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---पंकज पंत, सीओ- पुवायां।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश, नए उद्योग लगेंगे