फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 28 अगस्त को होगी रिलीज

फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 28 अगस्त को होगी रिलीज

मुंबई। महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘सड़क 2’, 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने को तैयार है। इसमें भट्ट परिवार एक साथ ऑनस्क्रीन आए हैं। यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, …

मुंबई। महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘सड़क 2’, 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने को तैयार है। इसमें भट्ट परिवार एक साथ ऑनस्क्रीन आए हैं। यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद नजर आएंगे।

गुरुवार को फिल्म के दूसरे पोस्टर को जारी किया गया। पहले पोस्टर में कैलाश पर्वत दिखाई दे रहा था, जबकि दूसरे पोस्टर में आलिया, संजय और आदित्य कैलाश पर्वत की ओर जाते नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर होगा।

आलिया ने जुन में कहा था, “फिल्म में अलग-अलग प्रेम कहानियां हैं और इसमें थोड़ा थ्रील भी है। खलनायक को बहुत अलग तरीके से दिखाया गया है, जो बिल्कुल अलग है, और अनएक्सपेक्टेड है।”