अयोध्या: राज्य समन्वय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ सेमीफाइनल मुकाबला
स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व वाराणसी मंडल खिताबी दौर में

अमृत विचार, अयोध्या। राज्य समन्वय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये रोमांचक सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व वाराणसी मंडल टीमों ने जीत दर्ज कर खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया। बुधवार को पूर्वान्ह साढ़े 10 बजे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा।
डाभासेमर स्थित डॉ. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल वाराणसी मंडल व कानपुर मंडल टीमों के बीच खेला गया। पूरे समय के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। टाई ब्रेकर के जरिये वाराणसी मंडल ने कानपुर मंडल पर 8-7 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बना लिया। दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व लखनऊ मंडल टीमों के बीच खेला गया। पूरे समय तक दोनों ही टीम गोल करने में नाकामयाब रही और 0-0 से मैच अनिर्णीत रहा। मैच के निर्णय के लिए टाई ब्रेकर हुआ।
टाई ब्रेकर में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 4-3 से लखनऊ मंडल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। उप क्रीड़ाधिकारी मो. इरफान ने बताया कि बुधवार को वाराणसी व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस मौके पर आरएसओ चंचल मिश्रा सहित उप क्रीड़ाधिकारी, खेल प्रशिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: विशेष सचिव पशुपालन ने गौशाला में पशुओं को परोसा चारा