अयोध्या: श्रीराम मंदिर के शिखर पर लगा 42 फिट ऊंचा ध्वज दंड, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी राम नगरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। आज वैशाख शुक्ल द्वितीया मंगलवार को प्रातः आठ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है। 

इसे स्थापित करने की प्रक्रिया  प्रातः साढ़े छह बजे प्रारम्भ होकर आठ बजे पूर्ण हुई।विदित हो कि शिखर कलश समेत मन्दिर की ऊंचाई 161 फुट है अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है। जैसे ही ध्वज दण्ड प्रतिष्ठित हुआ. पूरी अयोध्या नगरी ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से गूंज उठी।

तीन महीने में बनाया गया ध्वज

अयोध्या नगरी एक बार फिर से दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठी। आने वाले युगों तक यह ध्वज दंड प्रभु श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कराता रहेगा और भक्तों को भक्ति-पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरणा देता रहेगा। राम मंदिर में स्थापित किया गया 42 फिट ऊंचा ध्वज दंड साढ़े 5 टन के कांस्य से बना है। इसे गुजरात के अहमदाबाद में तीन महीने में बनाया गया था। 161 फिट ऊंचे मंदिर के शिखर पर 42 फिट ऊंचा ध्वज दंड की स्थापना मंगलवार को की गई।

 

संबंधित समाचार