बहराइच : कार्यकर्ताओं की मेहनत से स्नातक निर्वाचन में मिलेगी जीत : विधायक
भाजपा कार्यालय में विधायक और ग्रामीण क्षेत्रों पदाधिकारियों ने की बैठक

बहराइच। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए आवश्यक बैठक मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक की मुख्य अतिथि नगर विधायक अनुपमा जायसवाल रहीं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चुनाव के टिप्स दिए और चुनाव में जीतने का मंत्र दिया।
संयोजक श्रीनाथ शुक्ला एवं सहसंयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मतदाता संपर्क एवं व्यवस्था संबंधी योजना रचना प्रस्तुत की। बैठक में नगर पालिका परिषद मतदान केंद्र के संयोजक जिला महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी एवं तहसील मतदाता स्थल के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार ने मतदान स्थल पर व्यवस्था संबंधी योजना रचना पर चर्चा की। इस अवसर पर बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि डॉ श्रवण कुमार तिवारी एवं प्रशांत सिंह जिला मंत्री हेमा निगम डॉक्टर डिंपल जैन जिला मीडिया प्रभारी भाजपा देवेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। इसी क्रम में महसी विधानसभा की बैठक में युवा नेता अखंड प्रताप सिंह, श्रीनाथ शुक्ला, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मनीष आर्य ने चुनाव में लगे पदाधिकारियों की योजना रचना के क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया।
विधानसभा महसी के संयोजक रामनिवास जायसवाल एवं मंडल अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारियों सहित सभी सेक्टर संयोजक उपस्थित रहे। रिसिया नानपारा शिवपुर नवाबगंज की बैठक राघवेंद्र प्रताप सिंह के संयोगकत्व में संपन्न हुई। मिहिपुरवा मतदान स्थल पर बैठक योगेश प्रताप सिंह के संयोजकत्व में हुई। इस अवसर पर सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक व मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग में सात मकान जले