प्रयागराज: अर्थराइटिस से पीड़ित 70 साल के बुजुर्ग पर दर्ज FIR को लेकर कोर्ट सख्त, जारी किया नोटिस
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। अर्थराइटिस पीड़ित और बिना सहारा चलने फिरने में असमर्थ 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसपर अदालत ने सख्ती दिखाई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी निवासी 70 वर्षीय विश्वनाथ पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के तहत उत्पीड़न करने पर रोक लगा दी है। साथ ही विपक्षी पीड़िता को नोटिस जारी कर सरकार सहित उससे तीन हफ्ते में याचिका पर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 15 फरवरी 2023 को होगी।
याची का कहना है कि लोगों को झूठे केस में फंसाकर पीड़िता ब्लैकमेल करती है। उसने याची के खिलाफ कोतवाली वाराणसी में फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा था। इसमें कहा गया है कि बैंक आफ बड़ौदा फतेहपुर के कैशियर सुरेश चंद्र द्विवेदी ने केस दर्ज कराने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
हाई कोर्ट की शरण लेने वाले याची के अधिवक्ता का कहना है कि महिला ने बिना कोई घटना हुए फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जो व्यक्ति बिना सहारे चल नहीं सकता उसे दुष्कर्म के आरोप में फंसाया गया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: India to Usa चलाते थे नशीली दवाओं का कारोबार, STF ने किया गिरफ्तार