खटीमा: सीएम धामी ने कहा पीलीभीत मार्ग से खटीमा बाइपास का भी शीघ्र निर्माण होगा

खटीमा: सीएम धामी ने कहा पीलीभीत मार्ग से खटीमा बाइपास का भी शीघ्र निर्माण होगा

खटीमा, अमृत विचार। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निजी आवास नगला तराई में जन समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि खटीमा बाइपास बन जाने से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिली है, वहीं यातायात सरल, सुगम भी हुआ है। शीघ्र ही पीलीभीत मार्ग से खटीमा बाईपास का निर्माण भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास में अपने-अपने स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि राज्य और अधिक तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

इस बीच एक्शन फिल्म दिलवर राणा का भी विमोचन हुआ। निर्देशक राकेश मधुसूदन ने बताया कि इसी सप्ताह फिल्म रिलीज होगी। कलाकारों में स्वयं निर्माता नंदू बेखबर व अन्य कलाकारों में शिया चौधरी, प्रीति राणा, केवल राणा, जनित चौहान, सुखेदव राणा, गायक गौतम राणा, रिंकू राणा, जगदीप राय शामिल हैं।