जी-20 सम्मेलन : हर ग्रुप में भाषा विशेषज्ञों को किया जाएगा शामिल
लाइजनिंग ऑफिसर पढ़ेंगे रेजीडेंसी, इमामबाड़ा और राजभवन का इतिहास

लखनऊ। जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के साथ लगाये जाने वाले लाइजनिंग ऑफिसर के हर ग्रुप में एक भाषा विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या उनके प्रतिनिधियों सहित लगभग 150 गणमान्य लोग शामिल होंगे। यह बातें कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को लाइजनिंग ऑफिसर्स के साथ आयोजित बैठक में डीएम सूर्य पाल गंगवार ने जी-20 सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गणमान्य लोगों एवं अतिथियों से बात-चीत का सलीका सिखाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी लाइजनिंग ऑफिसर की सॉफ्ट स्पोकेन ट्रेनिंग कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी लाइजनिंग ऑफिसर्स को रेजीडेंसी, इमामबाड़ा व राजभवन का इतिहास पढ़ने के साथ आस-पास के जनपदों के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों व चिकनकारी आदि की जानकारी करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लाइजनिंग ऑफिसर्स फार्मल सूट में रहेंगे। सभी वेन्यू की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि होटल में कितने फ्लोर, हाल, एग्जीबिशन हाल हैं। जिसके लिए लाइजनिंग ऑफिसर्स का एक दिवसीय लखनऊ भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लाइजनिंग ऑफिसर्स के साथ एक पुलिस पीएसओ भी नियुक्त किया जाएगा, जिनकी संयुक्त ट्रेनिंग कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : पारंपरिक लोक उत्सवों से लविवि के दीक्षांत का आगाज