बरेली: एक माह बाद शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तैयारियों में जुटे छात्र

बरेली: एक माह बाद शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तैयारियों में जुटे छात्र

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। 13 कार्य दिवस में हाईस्कूल और 14 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इस बार पिछली बार की अपेक्षा करीब एक माह पूर्व बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि 2022 में 24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित होते ही सभी छात्र-छात्राएं तैयारियों में जुटे गए हैं। 

बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं में 52814 और 12वीं में 45864 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा -2023 की पुस्तिकाओं पर कोड और मोनोग्राम लगाने का निर्णय लिया है। इधर, कोर्स पूरा होने के बाद छात्र अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यास करने में जुट गए हैं। शिक्षक भी उन्हें अलग-अलग तरह के तनावमुक्त रहने और तैयारी को लेकर टिप्स दे रहे हैं।

परीक्षार्थियों की बात
इस बार कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हुआ, पढ़ाई भी ठीक हुई है। अब घर पर रहकर तैयारी की जाएगी। यदि किसी प्रश्न में समस्या आएगी तो शिक्षक से समझेंगे। पहली बार परीक्षा को लेकर बहुत उत्साह भी है- गायत्री, कक्षा 10।

पूरे साल कक्षाओं में खूब पढ़ाई की। अब घर के काम में कम समय देकर सिर्फ पढ़ाई करेंगे। इससे अच्छे अंक से पास हो सकें। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद दोहराव पर समय दे रहें हैं- हिमांशु, कक्षा 12।

इस बार सभी स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई हुई है। छात्र-छात्राएं पूरे मनोयोग से परीक्षा को तैयारी में जुट गए थे। परीक्षा नजदीक है, इसलिए हम सभी तैयारी करेंगे- कृष्णा, कक्षा 12।

इस बार कोरोना का संक्रमण न होने के कारण कक्षाएं अच्छी चली हैं। अब सब काम छोड़कर तैयारियों में जुटे हुए हैं- रितिका, कक्षा 10|

ये भी पढ़ें- बरेली: एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने खाते से निकाले 61 हजार, रिपोर्ट दर्ज