मेरठ: 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, लूट के मामले में था फरार
मेरठ, अमृत विचार। लूट के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। मामला मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र का है।
गांव सफियाबाद थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा निवासी कुलदीप पुत्र धर्मवीर ने दौराला थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त मामले में दौराला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
आरोपी के पकड़ में ना आने पर पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को रुहासा अंडर पास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मेरठ में फिर तेंदुए की दहशत, CCTV में हुआ कैद, देखें Video