पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, व्यवसाय में घाटे के चलते की आत्महत्या 

पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, व्यवसाय में घाटे के चलते की आत्महत्या 

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने शनिवार देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक पुडांलिक थोते (59) इंदु दीपक थोते (45) ऋषिकेश थोते (24) और समीक्षा दीपक थोते (16) के रुप में की गई है।

यह घटना मुंढवा क्षेत्र के केशवनगर जनसेवा बैंक के पास हुई। पुलिय सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस कल देर रात सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि थोते की मनी डॉट कॉम नाम से एक कंपनी थी जो कि घाटे में चल रही थी। प्रारंभिक सूचना में परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का कारण कंपनी में वित्तीय घाटा होना है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल सासून भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के सही कारण का पता मेडिकल जांच के बाद चलेगा। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें : भिक्षुकों को काम धंधे से जोड़कर कोटा को भिखारी मुक्त करने का चलेगा अभियान