अयोध्या: अलीगढ़, अयोध्या, देवीपाटन, वाराणसी, कानपुर व बरेली मंडल ने जीते लीग मैच
राज्य स्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान डाभासेमर में चल रही है। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन 12 मंडलों की टीमें शामिल हुईं। चार पूलों में शामिल टीमों के बीच हुए मुकाबले में शुक्रवार को अलीगढ़ ने सहारनपुर मण्डल को चार गोल से हराया।
वहीं अयोध्या मण्डल ने विंध्याचल को दो गोल से, देवीपाटन मण्डल ने बस्ती मण्डल को 3 -1 से, वाराणसी ने मुरादाबाद को 1-0 से, कानपुर ने झांसी को 3-0 तथा बरेली ने प्रयागराज को 2-0 से पराजित किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमें शामिल हो रही हैं। चार पूल बनाये गये हैं। दो पूल 5-5 और दो में 4-4 टीमें शामिल की गयी हैं। अभी लीग के मैच हो रहे हैं। फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को होगा।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को, 545 मेधावियों को मिलेगी उपाधि