संभल : बिजली चेकिंग के दौरान जेई और कर्मचारियों से मारपीट, अभिलेख फाड़े
धनारी क्षेत्र के गांव बायभूड़ में चेकिंग को पहुंची थी बिजली विभाग की टीम
संभल/धनारी/अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में बिजली चेकिंग के दौरान एक ही परिवार के लोगों ने विरोध करते हुए अवर अभियंता और टीम के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं सरकारी अभिलेख फाड़ने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग गए। इस मामले में अवर अभियंता ने दंपति और बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
विद्युत उपकेंद्र हिरौनी के अवर अभियंता सुनील कुमार, नवनीत पांडेय, टीसी द्वितीय मनजीत और संविदा कर्मचारी गुरुवार को गांव बायभूड़ में बिजली चेकिंग अभियान के लिए पहुंचे। चेकिंग के दौरान की एक परिवार के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। वह लोग बिजली कर्मियों पर चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे थे। अवर अभियंता ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग हमलावर हो गए। आरोप है कि अवर अभियंता और टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देने के साथ ही सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।
अवर अभियंता ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। हालांकि पुलिस पहुंचने से पहले मौके से आरोपी भाग गए। इस मामले में अवर अभियंता सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सुभाष, मुन्नी देवी और अंशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें : संभल : किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले को पांच साल की सजा, अदालत ने 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया