बहराइच: संभावित UPPSC के सवालों में शामिल हुए यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गए योगेंद्र

बहराइच: संभावित UPPSC के सवालों में शामिल हुए यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गए योगेंद्र

कार्यालय संवाददाता, बहराइच। बहराइच निवासी कवि योगेंद्र योगी को हाल ही में यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। कवि योगेंद्र को मिले यूपी यूपी गौरव सम्मान को एक निजी कोचिंग ने आगामी  प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न के तौर पर शामिल किया है।

Image Amrit Vichar(27)

जिले के खैरीघाट पिपरिया गांव निवासी युवा कवि योगेंद्र योगी को हाल ही में राजधानी लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव में यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला था। यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गए कवि योगेंद्र योगी को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करवाने वाली निजी कोचिंग ने यूपीएससी अपडेट्स के तहत प्रश्नों की नई श्रृंखला तैयार की है, उसमें यूपी गौरव सम्मान 2023 पर आधारित प्रश्न को भी शामिल किया गया है। 

प्रश्न में पूछा गया है कि 'राज्य के किस जिले के युवा साहित्यकार योगेंद्र योगी को यूपी गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है" इस प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें हाथरस, बहराइच, हरदोई, कानपुर है। संभावित प्रश्नों में कवि योगेंद्र योगी का नाम शामिल होने के बाद जिले के साहित्यकारों में खुशी की लहर है। कवि योगेंद्र का कहना है कि जनपद वासियों के स्नेह और आशीर्वाद के चलते सफलता हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: जारी समय सारणी के अनुसार संचालित होगी अभ्युदय की कक्षाएं, प्रति व्याख्यान मिलेगा पांच सौ रुपये